मुंबई से नहीं लिया सबक और ईपी में लग गई आग, नहीं थी फायर एनओसी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 4:46 PM (IST)

संजय कुमार
जयपुर। मुंबई में लगी आग लगने से हुई 14 जनों की मौत के बाद भी जयपुर का प्रशासन नहीं चेता है। इसके बाद ईपी के मैरिज गार्डन में आग लग गई। यहां शादी समारोह नहीं था। इस कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक ईपी के इस मैरिज गार्डन में अग्नि से बचाव का कोई इंतजाम नहीं था। फायर की एनओसी भी नहीं थी। यहां पर वैल्डिंग का काम चल रहा था। खास खबर डाट कॉम ने 29 दिसंबर को ही इस बारे में चेता दिया था।
आग लगते ही निगम की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही आग की लपटों ने पूरे रोज गार्डन को अपनी चपेट में ले लिया था। ईपी के इस मैरिज गार्डन में कई तरह की अनियमितता सामने आई है। सबसे बड़ी अनियमितता तो यहां आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था जिससे आग तो तुरंत नहीं बुझाया जा सका। दूसरा यहां पर लकड़ी के स्ट्रक्चर व अन्य सामान रखे हुए थे जिससे आग भड़क गई। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक मैरिज गार्डन बड़ी संख्या में गैस के सिलेंडर रखे थे जिसकी कोई सुरक्षा नहीं थी। आग सिलेंडरों तक नहीं पहुंची। सिलेंडरों में आग लग जाती तो सिलेंडर में विस्फोट हो जाते जिससे ये सिलेंडरों मेंं होने वाले धमाके ईपी के भवन और यहां चल रहे सिनेमागृह को खासा नुकसान पहुंचा सकते थे।


सिनेमागृह में चल रहा था शो

आग बढ़ कर सिनेमागृह तक पहुंच जाती तो ‌‌‌वहां भगदड़ मच सकती थी जिससे बडी जनहानि हो सकती थी। मौके पर मौजूद नगर निगम के सीईओ रवि जैन ने बताया कि ईपी प्रबंधन के पास मैरिज गार्डन की फायर एनओसी नहीं थी। इसकी जांच की जाएगी। ईपी में दूसरे मैरिज गार्डन भी हैं। उनके पास भी फायर की एनओसी नहीं है।

रुफटॉप रेस्टोरेंट में भी खानापूर्ति


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नगर निगम ने रुफटॉप रेस्टोरेंट की जांच तो की लेकिन यहां भी केवल फायर एनओसी की जांच के नोटिस देकर खानापूर्ति कर ली। मुंबई हादसे के बाद नगर निगम हरकत में तो आया लेकिन अवैध रुप से चल रहे रुपटॉप रेस्टोरेंट के खिलाफ चल रहे अभियान से ध्यान हटा लिया।

अन्य मैरिज गार्डनों पर भी हो सकता है ऐसा हादसा

जयपुर में करीब 2000 छोटे बड़े मैरिज गार्डन है। इनमें से किसी के पास फायर की एनओसी नहीं है। साथ ही यहां पर अाग से बचाव के उपकरण भी नहीं रखे हुए हैं। शादी समारोह में 500 से 1000 लोेग इन शादी समारोह में मौजूद रहते हैं। ईपी जैसा हादसा दूसरे मैरिज गार्डन में भी हो सकता है। ऐसे में कोई जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’