सीएस ने की द्रव्यवती नदी परियोजना की समीक्षा, हर हाल में 15 अगस्त 2018 तक परियोजना पूरी करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 2:26 PM (IST)

जयपुर । राजधानी की द्रव्यवती नदी परियोजना को लेकर मुख्य सचिव एनसी गोयल ने अब तक के हुए कार्यों की समीक्षा की और इस परियोजना को हर हाल में 15 अगस्त 2018 तक पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त वैभव गालरिया ने बताया कि अब तक द्रव्यवती नदी परियोजना में 650 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हो चुके है और यह 47 किमी लंबी इस नदी पर पचास फीसदी तक का कार्य हो चुका है।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने नगर निगम आयुक्त को 150 अतिक्रमणों को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों, समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को आपस में तालमेल के साथ जल्द से जल्द इस परियोजना से जु़ड़े इश्यू दूर करने के दिशा-निर्देश दिए गए है। वहीं बजरी की कमी को लेकर जेडीसी ने कहा कि क्रंकीट से बनी बजरी का इस्तेमाल इस रीवर के कार्य के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस द्रव्यवती नदी परियोजना के आस-पास तीन गार्डनों का निर्माण 31 मार्च 2018 तक पूरा हो जाएगा। साथ ही इस परियोजना के लिए पहले से ही 1100 करोड़ रुपये का लोन मंजूर हो चुका था, जिसकी दूसरी किश्त अब जारी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे