एयरसेल-मैक्सिस डील मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को लगाई फटकार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 2:24 PM (IST)

नई दिल्ली। टूजी घोटाले से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद गुरुवार को नई बेंच की ओर से सुनवाई के दौरान कार्ति चिदंबरम और उनके सलाहकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार का सामना करना पड़ा संविधानिक बेंच ने सलाहकार को सावधानी से शब्दों का प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि बेंच अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन कर रही है, लोगों को खुश करने के लिए नहीं है।

बेंच ने सलाहकार को अदालत की गरिमा बनाए रखने की भी सलाह दी। दरअसल हुआ यूं कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कार्ति विदंबरम के अधिवक्ता ने कहा कि हमें खुशी है कि अब आप इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। इस पर बेंच ने कार्ति और उनके वकील को फटकारते हुए कहा, हमारे सामने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें। हम आपको खुश करने के लिए नहीं बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी अदा करने के लिए यहां हैं। कार्ति चिदंबरम और अडवान्टेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित दो कंपनियों ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे से संबंधित रकम की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी संपत्ति जब्त किए जाने के प्रवर्तन निदेशालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे