साथी क्रिकेटर ने ली चुटकी तो डेविड वार्नर ने दिया ऐसा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 2:07 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय टीम के प्रमुख सदस्य बने हुए हैं। वार्नर तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में कई बढिय़ा पारियां खेल अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में पहली बार आईपीएल खिताब जीता था।

हाल ही हैदराबाद ने वार्नर को रिटेन कर लिया, जबकि अन्य स्टार खिलाडिय़ों शिखर धवन, राशिद खान व मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। वार्नर ने उन्हें रिटेन किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। वार्नर ने लिखा कि जिस क्षण मुझसे सनसाइजर्स में रुकने को कहा गया, मैं बहुत खुश था।

अब वर्ष 2018 पर नजरें टिकी हैं। वार्नर के साथी कंगारू क्रिकेटर जोए बन्र्स ने इसके बाद चुटकी लेते हुए उनकी पोस्ट पर कमेंट में मनी बैग्स के खूब इमोजी पोस्ट कर दिए। 28 वर्षीय बन्र्स ने अब तक 13 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। उन्हें अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वार्नर को बन्र्स की यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि इसी वजह से तुम कभी चुने नहीं जाओगे। हमें खेल से प्यार है। उल्लेखनीय है कि 31 वर्षीय वार्नर वर्ष 2014 से हैदराबाद से खेल रहे हैं। इससे पहले वे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सदस्य थे। वार्नर हैदराबाद के लिए कई आतिशी पारियां खेल चुके हैं। वार्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर पर नजर डालें तो उनके 71 टेस्ट में 6146, 101 वनडे में 4270 और 65 टी20 मुकाबलों में 1696 रन हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....