कप्तान अर्जुन अटवाल को यूरेशिया कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 12:49 PM (IST)

शाह आलम (मलेशिया)। भारतीय कप्तान अर्जुन अटवाल को आशा है कि उनकी टीम यूरोप में आयोजित होने वाले यूरेशिया कप गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से हो रहा है। अटवाल को विश्वास है कि उनकी टीम अन्य टीमों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करेगी और वह ग्लेनमैरी गोल्फ व कंट्री क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर हर कोई जानता है कि हम उतनी अच्छी टीम नहीं है, लेकिन मेरी टीम ऐसा नहीं सोचती। गोल्फ के खेल में कमजोर टीम वाली कोई बात नहीं होती। आपको अखबारों में कमजोर कहा जा सकता है, लेकिन जब मैच शुरू होता है, तो कुछ भी हो सकता है।

अटवाल ने कहा, मुझे लगता है कि जब मैंने एशिया टूर खेला था, तो फील्ड की गहराई उतनी अधिक नहीं थी, जितनी अब है। युवा खिलाडिय़ों को खेलते देखना शानदार होगा। टीम बहुत बेहतर स्थिति में है और इसके खिलाड़ी इस टूर में आने वाली अन्य टीमों के खिलाडिय़ों की तरह ही अच्छे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

माधवन ने राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए किया क्वालीफाई

मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने मर्सिडीज ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट के मुंबई चरण के क्वालिफिकेशन राउंड को जीत लिया है। माधवन ने पहले दिन क्वालीफिकेशन में 69.6 का स्कोर करते हुए जीत हासिल की। माधवन अब राष्ट्रीय फाइनल्स में हिस्सा लेंगे जो ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट में चार से छह अप्रैल के बीच खेला जाएगा। माधवन ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। जीत से अच्छा अहसास कुछ नहीं है। मैं राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए तैयार हूं। दिन के सर्वश्रेष्ठ ग्रॉस विनर रोहन निगम रहे। उन्होंने 78 का स्कोर किया।

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5