BFI करेगा इंडियन ओपन मुक्केबाजी की मेजबानी, मैरीकॉम...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत इसी महीने इंडियन ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में 28 जनवरी से एक फरवरी तक होगा।

अजय सिंह ने यह घोषणा अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज के लांच के मौके पर की। इंडियन ओपन में 25 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। अजय सिंह ने बताया कि वे इस टूर्नामेंट में अपनी चार टीम उतार रहे हैं जिसमें देश के शीर्ष मुक्केबाज शामिल होंगे। इन मुक्केबाजों में मैरीकॉम, शिव थापा, सोनिया लाथेर, मनोज कुमार जैसे नाम शामिल हैं।

पहले टूर्नामेंट में इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी की टीमें हिस्सा लेंगी। अजय सिंह ने कहा, यह भारतीय मुक्केबाजों के लिए अच्छा मौका होगा क्योंकि 2018 में अच्छे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होंगे जिनमें कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और कई अन्य टूर्नामेंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीएफआई ने चार टीमों के लिए ट्रायल शुरू कर दी है। अजय सिंह को भरोसा है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखेगी। उन्होंने साथ ही बताया कि इस टूर्नामेंट में न सिर्फ एमेच्योर बल्कि पेशेवर मुक्केबाज भी अपनी संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने के बाद हिस्सा ले सकते हैं।

अजय सिंह ने साथ ही बताया कि वल्र्ड सीरीज ऑफ बॉक्सिंग के लिए भारतीय टीम का नाम इंडियन टाइगर्स रखा गया है। टीम इस टूर्नामेंट में घर से बाहर और घर दोनों जगह रूस कजाकिस्तान, चीन के खिलाफ मैच खेलेगी। भारतीय टीम रूस, कजाकिस्तान और चीन की टूर्नामेंट के पहले दौर में मेजबानी करेगी और अगला दौर क्वार्टर फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....