स्वाइन फ्लू से 3 और मौत, 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 10:48 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू के मिशिगन वायरस से मौतें थमने का नाम ही नहीं ले रही। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों के ग्राफ में बढोतरी होती जा रही है।

स्वाइन फ्लू ने बुधवार को जयपुर, नागौर झुंझुनूं में 3 और लोगों की जान ले ली। इन्हें मिलाकर मौतों का आंकड़ा 10 दिन में 16 तक पहुंच गया है। स्वाइन फ्लू के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से जयपुर के दस और हनुमानगढ़, दौसा, जोधपुर कोटा के एक-एक मामला शामिल है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी रहे पॉजिटिव तथा होने वाली मौत के कारणों की जांच करा रहा है।

इधर, केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान यूपी सरकार को ठंड के चलते पहले से ही स्वाइन फ्लू के नियंत्रण के लिए चेताया था। इसके बावजूद भी चिकित्सा विभाग इसे रोकने में नाकाम रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे