आम बजट से पहले प्रधानमंत्री के सामने अर्थशास्त्रियों ने रखे सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 11:43 PM (IST)

नई दिल्ली। आम बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों व विशेषज्ञों ने आर्थिक नीतियों पर अपने सुझाव दिए।

नीति आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 40 से ज्यादा अर्थशास्त्रियों ने अर्थव्यवस्था, कृषि व ग्रामीण विकास, रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा, विनिर्माण व निर्यात, शहरी विकास, अवसंरचना व संपर्क जैसे विविध विषयों पर प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिभागियों व विशेषज्ञों को उनके सुझावों व प्रेक्षणों के लिए उनका आभार जताया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके सुझावों पर सरकार विचार करेगी।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी उनके विचारोत्तेजक सुझावों के लिए उनका आभार जताया। बैठक में कई केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे।







ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे