उप चुनाव-2018 : अन्य राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर होगी नाकाबंदी, पुख्ता होगी व्यवस्था

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 11:14 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के अलवर व अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को कानून एवं व्यवस्था के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक उप्रेती की अध्यक्षता में बैठक हुई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि दोनों लोकसभा एवं एक विधानसभा के उपचुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर नाकाबंदी की जाएगी तथा अवैध शराब पर पाबंदी लगाई गई है।

भगत ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण पूर्ण कराने के लिए केन्द्रीय पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में महानिदेशक पुलिस ओ.पी गल्होत्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून एवं व्यवस्था) उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक सहित निर्वाचन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह