साइबर ठग ने आॅनलाइन निकाले डेढ लाख रूपये

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 9:45 PM (IST)

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बन एक व्यक्ति के खाते की जानकारी लेकर खाते से करीब डेढ लाख रूपए आॅनलाइन निकाल लिए। पीडित को वारदात का पता मोबाइल पर मैसेज आने के बाद चला तो वह उसने बैक जाकर सम्पर्क साधा जहां उसे किसी प्रकार की कोई जानकारी नही मिली तो वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नितिन निवासी संग्राम काॅलोनी सी स्कीम ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास गत चार दिन पहले उसके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और जहां उसने खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताते हुए पहले उसे बातों में फंसाया और खाता व कार्ड अपडेट करने के लिए कई जानकारी मांगी।

इस पीडित उसकी बातों में आया गया और खाते सहित कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी बता दी। उसके बाद से पीडित के मोबाइल पर लगातार दिन तीन से चार बार मैसेज आया उसके खाते से डेढ लाख रूपए का आॅनलाइन ट्रांसफर किए गए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे