100 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार, साधु-सपेरा के वेश में काट रहा था फरारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 9:42 PM (IST)

सिरोही। कोतवाली थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए करीब 100 करोड़ की धोखाधडी करने वाला अन्तर्राज्यीय ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चार राज्यों में खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि.की 45 शाखाओं की राशि को हड़पकर फरार हो गया था।

ओमप्रकाश जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के मुताबिक करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी कर फरार होने वाला गिरफ्तार आरोपी कम्पनी संचालक विक्रमसिह पुत्र रामसिह राजपुरोहीत है। खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. सिरोही के संचालको की गिरफतारी के लिए टीम गठित की गई। जिला सिरोही मे विभिन्न सोसायटी संचालको के विरूद्व लोगों के रूपये लालच देकर घोखाधडी कर हडपने के सबंध मे सैकडों प्रकरण दर्ज कर अभियुक्तो की तलाश एक वर्ष से अधिक समय जारी थी ।

खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. सिरोही के संचालक करीब 100 करोड रूपये की राशि व राजस्थान व अन्य राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, दादर एण्ड नगर हवेली, दमन दीव में लोगों के करोडों रूपये घोखाधडी कर सोसायटी की विभिन्न राज्यो मे करीब 45 ब्राचांे को बंद कर फरार हो गए। इस पर बुधवार को श्रीखेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. सिरोही के अध्यक्ष विक्रमसिह पुत्र रामसिह राजपुरोहीत निवासी पिलोवनी थाना खिवाडा जिला पाली हाल पालडी एम जिला सिरोही को जोधपुर से गिरफतार कर लिया।

फरार होने के पश्चात अहमदाबाद, गोवा, नेपाल, हरियाणा, बिहार आदि अलग-अलग स्थानों पर साधु का वेश बनाकर रहता था। कभी-कभी सपेरा भी बन जाता था। जोधपुर में महामंदिर ईलाके में किराये के मकान पर रहता था। आरोपी अपने भतीजे के संपर्क में था। इस दौरान पुलिस ने इसे दबोच लिया।

खेतेशवर सोसाईटी की गुजरात में 22, दमन, दादरनगर हवेली में अनेकों व महाराष्ट्र में 5 शाखाएं हंै। आरोपी वर्ष 2003 में खेतेशवर आदर्श सोसाइटी खोली थी। आरोपी का बडा भाई शैतान सिंह भी शातिर अपराधी है। अधिकांश समितियॉ सिरोही, पाली आबूरोड अम्बाजी (गुजरात), महाराष्ट्र गोवा अहमदाबाद मे होना बताता है। बाकि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मुल्जिम विक्रम सिंह राजपुरोहीत की गिरफ्तारी में भूमिका निभाने वाले सिपाही योगेन्द्रसिंह को विशेष पदोन्नति के प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा जायेगा और समस्त टीम को पुरस्कृत के लिए पुलिस महानिदेशक राजस्थान को अभिशंसा की जायेगी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे