NHM संविदा नर्सिंग भर्ती 2016 : कोर्ट से स्पष्टीकरण मिलने के बाद होगी भर्ती की अग्रिम कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 8:06 PM (IST)

जयपुर। स्वास्थ्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रक्रियाधीन संविदा आधारित एएनएम एवं जीएनएम भर्ती 2016 की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संविदा एएनएम के शेष रहे पदों एवं संविदा एएनएम के पदों के संबंध में न्यायालय से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उसी के अनुरूप भर्ती की अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जैन ने बताया कि वर्ष 2016 में सीफू के माध्यम से एनएचएम के तहत संविदा एएनएम व जीएनएम के पद विज्ञापित किए गए थे। संविदा एएनएम के पदों पर जिलास्तरीय मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है एवं एएनएम के शेष पदों व जीएनएम के 3167 पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

मिशन निदेशक ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के एएनएम भर्ती की वरीयता सूची के क्रम में दिए आदेश की पालना में आवश्यक स्पष्टीकरण के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता से विभाग द्वारा विधिक राय ली जा रही है एवं उसी अनुसार भर्ती के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे