दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं वीरू, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सहवाग ने करिअर के दौरान कई तूफानी और बड़ी पारियां खेलीं। इन्हीं पारियों में शुमार है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 मार्च 2008 को शुरू हुए चेन्नई टेस्ट की एक पारी में बनाए गए 319 रन।

वीरू ने 304 गेंदों का सामना करते हुए 42 चौकों व पांच छक्कों की मदद से 319 रन ठोके। हालांकि यह टेस्ट ड्रा रहा। सहवाग टेस्ट की एक पारी में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

वैसे 39 वर्षीय सहवाग के ओवरऑल करिअर पर नजर डालें तो वे 1999 से 2013 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। सहवाग के 104 टेस्ट में 8586 रन व 40 विकेट, 251 वनडे में 8273 रन व 96 विकेट और 19 टी20 मुकाबलों में 394 रन हैं।

अब हम देखेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेली गई 5 और सबसे बड़ी पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 27 जुलाई 2006
कहां : कोलंबो
पारी का विवरण : 374 रन, 572 गेंद, 43 चौके, 1 छक्का
नतीजा : श्रीलंका पारी और 153 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 29 अप्रैल 2005
कहां : सेंट जोंस
पारी का विवरण : 317 रन, 483 गेंद, 37 चौके, 3 छक्के
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 29 जनवरी 1932
कहां : एडिलेड
पारी का विवरण : नाबाद 299 रन, 23 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

टेस्ट कब से शुरू : 27 जुलाई 2006
कहां : कोलंबो
पारी का विवरण : 287 रन, 457 गेंद, 35 चौके
नतीजा : श्रीलंका पारी और 153 रन से जीता


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 27 अप्रैल 2006
कहां : केपटाउन
पारी का विवरण : 262 रन, 423 गेंद, 31 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...