करनाल जिला प्रशासन ने बांटे कंबल, लोगों को मिली राहत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 3:32 PM (IST)

करनाल। पिछले कई दिनों से प्रदेश में बढ़ रही ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। इस कड़ाके की ठण्ड की मार सबसे ज्यादा उन लोगों पर पड़ रही है, जो आज भी गरीबी के चलते खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। उनका कोई घर बार नहीं है और दो वक्त की रोटी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त को आदेश दिए गए हैं कि कड़ाके की ठण्ड में खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को कंबल दिए जाएं और उन्हें रैन-बसरे तक उन्हें पहुंचाया जाए। इस पर सीएम सिटी करनाल में देर रात प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर निकले और खुले में सो रहे लोगों को कंबल देकर उन्हें रैन बसरे में सोने के लिए भेजा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान करनाल उपायुक्त ने लोगों से निवदेन किया कि वे ठंड में खुले में सोने के बजाय रैन-बसरे में जाएं। इसके बाद उपायुक्त करनाल ने रैन-बसरे का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को खुले में सोने वाले लोगों को गाड़ी में बिठाकर रैन बसरे तक लाने के निर्देश दिए।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी



ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..