गोरखपुर में पर्यटन पुलिस तैनात, योगी ने दिखाई हरी झंडी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 जनवरी 2018, 09:59 AM (IST)

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर पर्यटन पुलिस के मोटरसाइकिल व साइकल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

खासतौर पर पर्यटकों की मदद के लिए गठित पर्यटन पुलिस में के 12 दस्तों में से प्रत्येक दस्ते में दो पुलिसकर्मी हैं। अब सात बाइक और चार साइकिल दस्तों वाली ये पुलिस गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, तारामंडल सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेगी।

मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सिविल पुलिस से अंग्रेजी बोलने में सक्षम युवा और स्मार्ट पुलिसकर्मियों को पर्यटन पुलिस में तैनात किया गया है।

पर्यटन पुलिस पर्चा बांटेगी, जिसमें महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी के अलावा गोरखपुर में ठहरने के उचित स्थानों, होटलों, ट्रेनों की समय-सारिणी, बसों और वायुसेवा के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। पर्यटन पुलिस किसी भी संकट की स्थिति में पर्यटकों की पूरी मदद करेगी। पर्यटकों के चोरी या किसी अन्य आपराधिक घटना के शिकार होने की स्थिति में पर्यटन पुलिस सिविल पुलिस की मदद से उन्हें सहायता देगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर