फेसबुक लाया ‘स्नूज’ फीचर, दो अरब से ज्यादा यूजर्स को देगा यह विकल्प

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 दिसम्बर 2017, 2:23 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने अपने न्यूज फीड में नया स्नूज फीचर जारी किया है, जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को किसी व्यक्ति, पेज या समूह को अस्थायी रूप से 30 दिनों के लिए अनफॉलो करने का विकल्प देता है।

यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों, पेजों या समूहों से उन्हें बिना अपफ्रेंड, अनफॉलो या हमेशा के लिए ब्लॉक किए बिना उनसे अल्पकालीन ब्रेक दिलाएगा।

फेसबुक की उत्पाद प्रबंधक श्रुति मुरलीधरन ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘‘स्नूज’ को चुनने के बाद आप कुछ समय के लिए उस दोस्त, पेज या समूह के न्यूज फीड नहीं देख पाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों से सुना है कि वे न्यूज फीड में क्या और कब देखना चाहते हैं, यह निर्धारित करने के लिए और विकल्प चाहते हैं। ‘स्नूज’ के साथ आपको किसी को हमेशा के लिए अनफॉलो या अनफ्रेंंड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी को पोस्ट से थोड़़े समय के लिए निजात दिला देता है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे