गुजरात-हिमाचल मतगणना को लेकर बीजेपी कार्यालय में उत्साह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 दिसम्बर 2017, 08:48 AM (IST)

जयपुर। गुजरात और हिमाचल चुनाव की मतगणना को लेकर राजस्थान प्रदेश बीजेपी कार्यालय में उत्साह का माहौल है।हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर चल रही थी। ऐसे रुझानों से दोनों ही प्रमुख दल अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती चली गई और परिणाम बीजेपी के पक्ष में जाने लगे। अब बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है।

उधर गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रारंभिक रुझान भले ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में हों, लेकिन कांग्रेस पार्टी को भी इस चुनाव में बढ़त मिली है। रुझानों में गुजरात में पिछली बार की तुलना में कांग्रेस को इस बार 14 सीटों की बढ़त मिली है। इसके साथ कांग्रेस को 75 सीट मिली है। वहीं बीजेपी की झोली में इस बार 107 सीटें आई हैं।

और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे