स्टीवन स्मिथ ने जमाया दोहरा शतक, रिकॉर्ड में इन कंगारुओं की है धाक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 दिसम्बर 2017, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ इस समय तगड़ी फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी ही धरती पर जारी पांच मैच की एशेज सीरीज में दो सैकड़े जड़ दिए हैं। 28 वर्षीय स्मिथ ने पर्थ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 399 गेंदों पर 30 चौकों व एक छक्के की मदद से 239 रन बनाए। यह टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त 20वां टॉप स्कोर है। स्मिथ ने 22वां शतक लगाया। 59वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ के 62.32 के औसत से 5796 रन हो गए हैं। उनके खाते में 21 अर्धशतक भी हैं।

अब हम देखेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में खेली गईं 5 सबसे बड़ी पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैथ्यू हेडन

टेस्ट कब से शुरू : 9 अक्टूबर 2003
कहां : पर्थ
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : 380 रन, 437 गेंद, 38 चौके, 11 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी व 175 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

मार्क टेलर

टेस्ट कब से शुरू : 15 अक्टूबर 1998
कहां : पेशावर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 334 रन, 564 गेंद, 32 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

डॉन ब्रेडमैन

टेस्ट कब से शुरू : 11 जुलाई 1930
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 334 रन, 448 गेंद, 46 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

माइकल क्लार्क

टेस्ट कब से शुरू : 3 जनवरी 2012
कहां : सिडनी
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 329 रन, 468 गेंद, 39 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी व 68 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

बॉबी सिम्पसन

टेस्ट कब से शुरू : 23 जुलाई 1964
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 311 रन, 743 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां