रवींद्र जडेजा ने T20 टूर्नामेंट में खोले हाथ, लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्के

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 दिसम्बर 2017, 11:22 AM (IST)

राजकोट। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) इंटर डिस्ट्रिक टी20 टूर्नामेंट के पहले दिन जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए। जडेजा द्वारा बनाए गए 69 गेंदों में 154 रनों के दम पर जामनगर ने अमरेली पर 121 रनों से जीत दर्ज की।

19वें ओवर में रन आउट होने से पहले जडेजा ने 15 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी शतकीय पारी के दम पर जामनगर ने छह विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। इस जीत से जामनगर के हिस्से में चार अंक आ गए हैं।

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। जामनगर का अगला मैच शनिवार को बोटाड से होगा। हाल ही श्रीलंका में अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज नविंदु पसारा ने एक गेंद नोबॉल होने से एक ओवर में सात छक्के उड़ाए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि जडेजा हाल ही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सदस्य थे। जडेजा को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे। भारत को जडेजा से बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5