सीबीआई ने आनंदपाल एनकाउंटर की जांच करने से मना किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 दिसम्बर 2017, 09:40 AM (IST)

जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले की जांच करने से सीबीआई ने मना कर दिया है। इससे आनंदपाल के परिजनों और इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राजपूत समाज को झटका लगा है।
हाईकोर्टके बाद सीबीआई ने अब राज्य सरकार को भी आनंदपाल सिंह एनकाउंटर की जांच करने से इनकार कर दिया है। बहुचर्चित प्रकरण में राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज के कड़े विरोध के चलते राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र से की थी। केंद्र ने राज्य की इस सिफारिश को लौटा दिया है। गृह विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
सीबीआई ने करीब डेढ़ महीने पहले ही इनकार कर दिया था लेकिन, केंद्र की यह चिट्ठी एक दिन पहले ही गृह विभाग को मिली है। समाज के ही कुछ लोग आनंदपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने के पक्ष में थे, लेकिन सावराद में उपद्रव एवं उसमें एक युवक की मौत की जांच कराने के पक्ष में शुरू से नहीं थे।

इसलिए किया सीबीआई ने जांच से इनकार

सीबीआई की तरफ से काफी दिनों तक जब कोई जवाब नहीं मिला तो आनंदपाल की पत्नी ने सीबीआई जांच के लिए अदालत का रुख किया. आनंदपाल की पत्नी ने सबसे पहले सीबीआई जांच में देरी को लेकर राजस्थान के चूरू जिला सत्र न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. जिला सत्र न्यायालय ने इस याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद आनंदपाल की पत्नी ने राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया.

सीबीआई जांच के मुद्दे पर राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. इस सुनवाई में सीबीआई के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि सीबीआई आनंदपाल एनकाउंटर की जांच के लिए तैयार नहीं है. बुधवार को इस याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील का कहना था कि चूरू के रतनगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर की जांच में यह पाया गया कि यह अनुसंधान सीबीआई की जांच के योग्य नहीं है.

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे