इन दो दिग्गजों के निशाने पर आने के बाद ऐसा बोले एलेस्टर कुक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 दिसम्बर 2017, 11:08 AM (IST)

पर्थ। इंग्लैंड के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक का कहना है कि उन्होंने अपने भविष्य पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। वाका मैदान पर होने वाला एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कुक के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करिअर का 150वां मैच होगा। वे गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट में इस मुकाम को हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज होंगे।

कुक 25 दिसंबर को 33 साल के हो जाएंगे। बीबीसी ने कुक के हवाले से लिखा है कि जाहिर तौर पर हर टीम में चर्चा होती है, सीनियर खिलाड़ी अपने अगले कदम के बारे में चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा, मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। मैंने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। अभी तक हुए दो टेस्ट मैच में कुक ने 2, 7, 37 और 16 के स्कोर किए हैं।

वे बल्ले से टीम के लिए वो प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसे प्रदर्शन की उनसे उम्मीद थी। उनके पूर्व साथी केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भी हाल ही में कुक की आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन बयानों पर कुक ने कहा, दो मैचों में फैसले पर पहुंचना और इस तरह की टिप्पणी करना आसान होता है। मैंने 2014 से मिशेल जॉनसन को नहीं देखा। उनके लिए इस तरह के परिणाम पर फैसला लेना, सिर्फ खाली जगह को भरने जैसा है। मैंने बीते दिनों में काफी मेहनत की है। मैं अभी भी रनों का भूखा हूं।

ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...