मोहाली में बराबरी पर आना चाहेगी टीम इंडिया, ये हैं पिछले 5 वनडे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017, 4:45 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत को धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में अप्रत्याशित रूप से हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने उसके बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब बुधवार (13 दिसंबर) को चंडीगढ़ के मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दूसरा वनडे खेला जाएगा।

नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया इसे हर हाल में जीतकर वापसी करना चाहेगी। भारत ने इस मैदान पर अब तक 14 वनडे खेले हैं, जिनमें से उसे 9 में जीत मिली जबकि 5 में प्रतिद्वंद्वी भारी पड़े। श्रीलंका यहां तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहा और उसके खाते में एक हार है। वैसे इस मैदान पर अब तक कुल 23 वनडे का आयोजन हुआ है।

अब हम देखेंगे मोहाली में खेले गए पिछले 5 वनडे :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 23 अक्टूबर 2016
न्यूजीलैंड : 49.4 ओवर में 285 रन
भारत : 48.2 ओवर में 289/3 रन
नतीजा : भारत 10 गेंद पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (नाबाद 154 रन)


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

2

कब : 19 अक्टूबर 2013
भारत : 50 ओवर में 303/9 रन
ऑस्ट्रेलिया : 49.3 ओवर में 304/6 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 3 गेंद पहले 4 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जेम्स फॉकनर (65/1 विकेट, नाबाद 64 रन)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

3

कब : 23 जनवरी 2013
इंग्लैंड : 50 ओवर में 257/7 रन
भारत : 47.3 ओवर में 258/5 रन
नतीजा : भारत 15 गेंद पहले 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : सुरेश रैना (10/0 विकेट, नाबाद 89 रन)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

4

कब : 20 अक्टूबर 2011
इंग्लैंड : 50 ओवर में 298/4 रन
भारत : 49.2 ओवर में 300/5 रन
नतीजा : भारत 4 गेंद पहले 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : अजिंक्य रहाणे (91 रन)


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

5

कब : 30 मार्च 2011
भारत : 50 ओवर में 260/9 रन
पाकिस्तान : 49.5 ओवर में 231 रन
नतीजा : भारत 29 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : सचिन तेंदुलकर (85 रन)

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...