अपने पूर्व क्लबों के साथ मैच खेलना चाहते हैं रोनाल्डिन्हो क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017, 6:48 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। रोनाल्डिन्हो अगले साल अपने फुटबॉल करियर से संन्यास ले रहे हैं और ऐसे में वे अपने पूर्व क्लबों के साथ मैच खेलना चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 37 वर्षीय खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो सितम्बर, 2015 में फ्लूमिनेंसे क्लब से अलग होने के बाद किसी अन्य क्लब का हिस्सा नहीं बने।

ऐसे में उन्होंने विश्व के कई देशों में आयोजित हुए प्रदर्शनी मैचों में हिस्सा लिया। इसमें बार्सिलोना की दिग्गज टीम भी शामिल है। रोनाल्डिन्हो के भाई और एजेंट रोबटरे डे एसिस ने कहा कि इसमें से एक मैच वह बेलो होरिजोंते में खेल सकते हैं। इसी जगह उन्होंने 2013 में एटलेटिको मिनिएरो के साथ कोपा लिबर्टाडोरेस का खिताब जीता था।

यूओएल को दिए बयान में एसिस ने कहा, हम फुटबॉल जगत से उनकी विदाई की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में हम कई विकल्प तलाश रहे हैं, लेकिन बेलो होरिजोंते में एक मैच तो जरूर आयोजित होगा। रोनाल्डिन्हो ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर में बार्सिलोना, एसी मिलान, फ्लामेंगो, फ्लूमिनेंसे, पेरिस सेंट-जर्मेन और क्वेरेटारो जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे