BPL में लगा 10वां शतक, क्रिस गेल ऐसे आए पहले स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 दिसम्बर 2017, 5:18 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला अभी बांग्लादेश में कहर बरपा रहा है। गेल ने शुक्रवार को ढाका में टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खुलना टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की ओर से आतिशी शतक जमाया। यह गेल का बीपीएल में चौथा और टी20 में कुल 19वां शतक है।

गेल ने 51 गेंदों पर छह चौकों व 14 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन ठोके। यह बीपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। रंगपुर ने 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंद पहले 8 विकेट से जीत दर्ज की। बीपीएल में अब तक 10 शतक लगे हैं।

अब हम नजर डालेंगे बीपीएल में खेली गईं 5 और सबसे बड़ी पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शब्बीर रहमान

कब : 13 नवंबर 2016
कहां : ढाका
टीम : राजशाही किंग्स
विरुद्ध : बारिसल बुल्स
पारी का विवरण : 122 रन, 61 गेंद, 9 चौके, 9 छक्के
नतीजा : बारिसल बुल्स 4 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

क्रिस गेल

कब : 14 फरवरी 2012
कहां : ढाका
टीम : बारिसल बर्नर्स
विरुद्ध : ढाका ग्लेडिएटर्स
पारी का विवरण : 116 रन, 61 गेंद, 6 चौके, 11 छक्के
नतीजा : ढाका ग्लेडिएटर्स 21 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

क्रिस गेल

कब : 15 फरवरी 2013
कहां : ढाका
टीम : ढाका ग्लेडिएटर्स
विरुद्ध : सिलहट रॉयल्स
पारी का विवरण : 114 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 12 छक्के
नतीजा : ढाका ग्लेडिएटर्स 4 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

अहमद शहजाद

कब : 28 फरवरी 2012
कहां : ढाका
टीम : बारिसल बर्नर्स
विरुद्ध : राजशाही किंग्स
पारी का विवरण : नाबाद 113 रन, 49 गेंद, 12 चौके, 6 छक्के
नतीजा : बारिसल बर्नर्स 24 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

ड्वेन स्मिथ

कब : 27 फरवरी 2012
कहां : ढाका
टीम : खुलना रॉयल बंगाल्स
विरुद्ध : सिलहट रॉयल्स
पारी का विवरण : नाबाद 103 रन, 73 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के
नतीजा : खुलना रॉयल बंगाल्स 69 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल