आईओए चुनाव : अनिल खन्ना ने वापस लिया नाम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किए गए अपने नामांकन को वापस ले लिया है।

इसका कारण उन्होंने आईओए परिवार की एकता को बनाए रखना बताया है।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर थी। खन्ना के नामांकन वापस लेने के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों में आईओए अध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीद्वार बचे हैं। इस तरह से उनका इस पद पर काबिज होना तय लग रहा है।

खन्ना ने आईओए सदस्यों को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘आईओए अभी तक एक परिवार है और इस साल होने वाले चुनाव अलगाव पैदा कर सकते हैं। कई सदस्य अलगाव नहीं चाहते, वह दोनों तरफ से अच्छे संबंध चाहते हैं जिससे उन्हें फैसला लेने में परेशानी न हो कि किसे वोट किया जाए किसे नहीं।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, ‘‘आईओए परिवार की एकता बनाए रखने के लिए और यह आश्वस्त करने के लिए कि हमारे दोस्त मुश्किल स्थिति में न पड़ें कि किसे वोट करें किसे नहीं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने आईओए के अध्यक्ष पद से अपना नामंकन वापस ले लिया है।’’(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....