अपने ऑफिसों के बाहर खड़े रहे राज्य कर्मचारी, सामूहिक अवकाश पर रहे, दफ्तर रहे सूने

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 11:40 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान सरकार के कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। जयपुर में इस दौरान सभी कर्मचारी अपने-अपने विभागों के बाहर ही खड़े रहे। इस दौरान दफ्तरों में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 1 जनवरी, 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने इस दौरान रैली भी निकाली।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक गजेन्द्र राठौर ने कहा बताया कि अधिकतर कर्मचारियों ने अपने संबंधित अधिकारियों को छुट्टी का आवेदन कल ही भेज दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2 दिसम्बर को घोषणा की थी कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत इस साल 1 जनवरी से लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

राठौड़ के मुताबिक, राज्य कर्मचारियों ने कई चरणों में अपने आंदोलन को चलाने का फैसला किया है। इसके तहत आज सामूहिक अवकाश पर गए हैं। सातवें वेतनआयोग का लाभ जनवरी 2017 के बजाए जनवरी 2016 से मांगने के अलावा कर्मचारियों की कई और मांगें भी हैं, जिनमें राज्य सरकार के कर्मचारियों का वेतनमान केंद्र सरकार के कर्मचारियों जितना करना भी शामिल है। राठौड़ का कहना है कि चुनाव से पहले भाजपा ने ऐसा करने का वादा किया था।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल



आगे तस्वीरों में देखें...


यह भी पढ़े : अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर




यह भी पढ़े : यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं