‘पद्मावती’ : बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा- दीपिका की हत्या के लिए इनाम की घोषणा क्यों?

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 10:24 AM (IST)

मुंबई। फिल्म पद्मावती की रिलीज को रोकने को लेकर कलाकारों को दी जा रही धमकियों पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म के कलाकारों को देशभर में धमकियां क्यों दी जा रही हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हत्या के लिए खुलेआम इनाम की घोषणा कैसे की जा रही है। इससे देश की छवि को धक्का लगता है।

जस्टिस एससी धर्माधिकारी और भारती डांगरे की बेंच ने कहा कि ऐसा किस देश में होता है, जहां कलाकारों को जान से मारने तक की धमकियां दी जाती हैं? कलाकार और निर्माता निर्देशक काफी मेहनत करने के बाद फिल्म बनाते हैं और ऐसी धमकियों के कारण फिल्म दर्शकों तक नहीं पहुंच पाती है। उधर कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी फिल्म की रीलिज रोकने के समर्थन में हैं। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी सीबीआई और सीआईडी को फटकार लगाते हुए दी। दरअसल कोर्ट में नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे की हत्या के फरार आरोपियों की रिपोर्ट पर सुनवाई हो रही थी। कोर्ट ने कहा कि दाभोलकर की 2013 और पनसारे की हत्या 2015 में हुई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों की तलाश ही चल रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे