नेपाल में भूकंप के झटके: रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.0, दहशत में लोग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 10:24 AM (IST)

काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से किसी प्रकार की क्षति या किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। भूकंप के बाद थोडी देर के लिए लोग दहशत में आ गए है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 21 मिनट पर महसूस हुए। भूकंप का केंद्र बुलुंग से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।


आपको बता दें कि साल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस शक्तिशाली भूकंप ने जमकर तांडव मचाया था। भारत के कुछ इलाके भी इससे प्रभावित हुए थे। इस विनाशकारी भूकंप में 9100 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 22 हजार लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे