मानसिक बीमारियों के लिए केम्प लगा कर पहचान करें, इलाज करें-गुप्ता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 11:12 PM (IST)

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट, एफआरयू, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा।

गुप्ता ने बताया कि आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर गतवर्ष की तुलना मे आउटडोर में 26 फीसदी की वृद्धि एवं प्रसव संख्या में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। उन्होंने द्वितीय फेज में 314 आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु निर्धारित अवधि गेप विश्लेषण कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाकर मानसिक बीमारियों की स्क्रीनिंग करने सहित निःशुल्क उपचार व्यवस्थायें सुनिष्चित करने के भी निर्देश दिये।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिषन निदेषक एनएचएम नवीन जैन ने ग्रामीण स्तर तक षिषु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पूर्ण गंभीरता के साथ सेवाएं सुचारू रखने के निर्देष दिये। उन्होंने तैयार ड्यूलिस्ट के अनुसार टीकों से छूट रहे चिन्ह्ति बच्चों व गर्भवतियों को आवष्यकरूप से टीके लगाने पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएम के तहत् संचालित योजनाओं की जिलावार प्रगति-समीक्षा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे