अजमेर शहर में 24 घंटे के अंतराल पर जल वितरण कार्य प्रस्तावित : सुरेन्द्र गोयल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 10:06 PM (IST)

जयपुर/अजमेर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि अमृत योजना, स्मार्टसिटी व एस्को मॉडल के कार्यों को शीघ्र करवाकर अजमेर शहर में 24 घंटे अन्तराल पर जल वितरण किया जाना प्रस्तावित है।

गोयल ने गुरुवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जांगिड़ कॉपरेटिव बैंक परिसर, बिहारी गंज में लोगों की पेयजल संबंधी जन समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल भी उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र दक्षिण में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में लगभग 8.5 करोड़ के कार्य करवाए गए, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 23 करोड़ के कार्य करवाए जा चुके हैं तथा 80 करोड़ के कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें अमृत योजना, स्मार्टसिटी व एस्को मॉडल अन्तर्गत कार्य शामिल हैं।

जन सुनवाई के दौरान महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्याओं को रखा तथा उनके शीघ्र समाधान करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। जन सुनवाई के दौरान दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के पार्षद मोहन लालवानी, संतोष मौर्य, नीतू मिश्रा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नेमा राम परिहार, अधिशासी अभियंता अरुण श्रीवास्तव, अधी.अभियंता गोपाल शर्मा, सम्पत जीनगर, समस्त सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता सहित आमजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे