गोपालगढ़ में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से पहले हुआ विवाद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 8:51 PM (IST)

भरतपुर। आदेश्वर भगवान जैन श्वेताम्बर श्रीमाल संघ की ओर से गोपालगढ़ में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की जमीन पर गुरुवार को भूमि पूजन करने के दौरान पड़ोसियों द्वारा विरोध करने पर विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक शहर आबडदान रत्नू एवं मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां समझाइश के बाद भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो सका।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला गोपालगढ़ में करीब 400 साल पुराना आदेश्वर भगवान जैन श्वेताम्बर जैन मन्दिर है। इस मन्दिर के पास ट्रस्ट की खाली जमीन है। उस जमीन पर गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने भूमि पूजन कराकर निर्माण की तैयारियां शुरू कीं। इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया और झगड़े की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी आबडदान रत्नू, मथुरा गेट थानाधिकारी राजेश पाठक सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, मंत्री योगेश जैन, सम्पत जैन, तरुण जैन सहित समाज के लोगों ने जमीन के कागजात दिखाए। कागजात देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जमीन को जैन समाज के पक्ष में मानते हुए निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति दी। हालांकि इस कार्य के दौरान वहां पुलिस दल मौजूद रहा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे