मुख्यमंत्री का फतेहाबाद दौरा 8 और 9 दिसंबर को

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 7:45 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फतेहाबाद में 8 व 9 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे के दौरान 75 करोड़ 88 लाख रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 8 दिसंबर को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन 11 करोड़ 92 लाख 49 हजार रुपये लागत की पिरथला डिस्ट्रीब्यूट्री का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री भूना में 26 करोड़ 99 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, भूना में ही 28 करोड़ 83 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जलघर), 4 करोड़ 6 लाख 53 रुपये की लागत से अपग्रेड किए जाने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खाई तथा 4 करोड़ 6 लाख 53 रुपये की लागत से ही अपग्रेड किए जाने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमालपुर का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री फतेहाबाद के लघु सचिवालय में सायं साढ़े 5.00 बजे जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि 8.30 बजे भूना रोड स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में एनीमेंट पर्सन के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे रतिया रोड स्थित किंग्स एम्पायर बैंक्वेट हॉल में जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति सदस्यों तथा पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और 10.30 बजे यहीं पर संवाददाताओं से भी रूबरू होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे