जेडीए दस्ते ने 6 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाये

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 7:37 PM (IST)

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को कार्यवाही करते हुए छः स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाये।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-11 में ग्राम छितरोली में खाली करवाई गई लगभग 319 बीघा भूमि पर जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगवाये गये। इसी प्रकार जोन-02 में विधाधर नगर, मालरोड बियानी काॅलेज के पास रोड पर मटके बेचने वालांे द्वारा मटके रख लिये थे तथा थड़ी ठेले लगाकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-05 में कटेवा नगर में प्लाट नं. जी-353 सामने रोड पर गुमटी बनाकर किए गये अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। त्रिवेणी पुलिया के नीचे अतिक्रमण कर गाय भैंसे बांध रखी थी तथा चम्पा नगर में पार्क की भूमि पर गाय-भैसों का बाड़ा बना लिया गया था जिन्हें हटवाया गया। इसी प्रकार पीआरएन-नोर्थ में रोड सीमा में दीवार का निर्माण कर लिया गया था जिसे हटवाया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे