Girlfriend ने फोन नहीं उठाया तो Boyfriend ने पेट्रोल छिड़क मौत को गले लगाया...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 6:59 PM (IST)

जयपुर। बाॅयफ्रेड़ ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया, लेकिन गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया। इससे आहत होकर बाॅयफ्रेड़ ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग ली ओैर मौत को गले लगा लिया। यह सनसनीखेज घटना राजधानी जयपुर के लालकोठी थाना इलाके की है। आग से युवक बुरी तरह झुलस गया। बाद में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक 20 वर्षीय शैफुल्ला है जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शैफुल्ला जयपुर के एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने में अपने तीन-चार दोस्तों के साथ रहकर कपड़े बेचने का कार्य करता था। मरने से पहले अस्पताल में शैफुल्ला ने पुलिस को अपने पर्चा बयान में कहा कि वह अपनी मौसी की बेटी से कई साल से प्यार करता था। वह भी उससे प्यार करती थी। लेकिन कई दिनों से शैफुल्ला उसे लगातार फोन कर रहा था। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

दूसरे नंबरो से भी उसने फोन किया। फिर भी उसने फोन नहीं उठाया। जब फोन नहीं उठाया तो शैफुल्ला ने लड़की के घरवालों को भी फोन किया और उससे बात करवाने की बात कही। लेकिन उसके परिजनों ने फोन करवाने से मना कर दिया। बाद में शैफुल्ला ने दोबारा उसके परिजनों को फोन किया तो उन्होंने भी उसका फोन उठाना बंद कर दिया।

जब गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया तो आहत होकर शैफुल्ला अपने कमरे से निकलकर पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चला गया। इस दौरान शैफुल्ला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आग लगाने के बाद शैफुल्ला छत से दौड़ता हुआ चिखते और चिल्लाते हुए कमरे में आ गया। आग की लपटों के बीच यहां मौजूद दोस्त भी घबरा गए और उन्होंने उस पर कंबल डाल दिया। इस दौरान शैफुल्ला बुरी से झुलस गया। दोस्तों ने शैफुल्ला को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मरने से पहले शैफुल्ला ने पुलिस को पर्चा बयान में सारा घटनाक्रम बताया और बाद में उसकी मौत हो गई।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक शैफुल्ला अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता था जो कि यूपी में रहती है। गर्लफ्रेंड फोन नहीं उठा रही थी, इसकेे चलते उसने सुसाइड कर मौत को गले लगाने को कदम उठाया।

बहरहाल पुलिस ने यूपी रहने वाले मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन जयपुर आए। पुलिस ने पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अब लड़की और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे