विनय ने की इनकी बराबरी, ये है चारों क्वार्टर फाइनल की रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 5:56 PM (IST)

नागपुर। भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने गुरुवार को यहां कमाल का प्रदर्शन किया। कर्नाटक की कप्तानी कर रहे विनय ने रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मुंबई के खिलाफ हैट्रिक बनाई। वे रणजी में कर्नाटक की ओर से दो हैट्रिक करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले की बराबरी की। विनय ने दो ओवर में हैट्रिक पूरी की। विनय की घातक गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने रिकॉर्ड 41 बार रणजी का खिताब जीत चुकी मुंबई को 56 ओवर में 173 रन पर ही ढेर कर दिया। विनय ने 34 रन देकर छह विकेट चटकाए।

श्रीनाथ अरविंद ने दो और अभिमन्यू मिथुन व गौतम ने 1-1 विकेट लिया। मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। उन्होंने 132 गेंदों पर नौ चौके व दो छक्के जमाए। वैसे धवल की पहचान गेंदबाज के रूप में है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में कर्नाटक ने दिन का खेल खत्म होने तक 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे। आर समर्थ 40 रन बनाकर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल 83 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 62 रन पर नाबाद हैं। एम कौनेन अब्बास (12) मयंक के साथ क्रीज पर हैं।

आज ही शुरू हुए अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों पर नजर डालें तो जयपुर में बंगाल के गुजरात के खिलाफ 261/6 रन, विजयवाड़ा में दिल्ली के खिलाफ मध्य प्रदेश के 223/6 रन और सूरत में बरसात की बाधा के बीच केरल के खिलाफ विदर्भ के 45/3 रन हो गए थे।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल