राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने कलेक्टर को सौंपा शिक्षकों की मांगों का ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 10:21 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा भरतपुर की ओर से शिक्षकों की पांच सूत्री मांग-पत्र को लेकर जिलाध्यक्ष हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता एवं संभाग संगठन मंत्री महेश चन्द शर्मा पर्यवेक्षक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि ज्ञापन में सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य में भी केन्द्र के अनुरूप समस्त परिलाभों सहित 1 जनवरी 2016 से लागू कर एरियर का एक मुश्त नकद भुगतान करने, शिक्षकों के सभी संवर्गों का वेतनमान केन्द्र के शिक्षकों के समकक्ष निर्धारित कर सांतवें वेतन आयोग में स्थिरीकरण करने, अनुसूची 5 के अन्तर्गत की गई मूल वेतन कटौती को तत्काल निरस्त कर व्याख्याता संवर्ग के साथ हुए अन्याय से राहत प्रदान करने, नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगें की गई हैं।

रामनरेश सिंह राठौर ने बताया कि इस नाजुक दौर में शिक्षकों को संभलकर और साहस के साथ एकजुट होकर अपने हक को प्राप्त करने के लिये समर्पण व संगठन को समर्थन देना होगा। इस अवसर पर मानसिंह विधूडी, लाखन सिंह, नरेन्द्र लवानीया सत्येन्द्र सिंह, ओमप्रकाश खूंटेला, महेन्द्र सिंह, राम सिंह, प्रकाश चन्द, पदम सिंह, दिगम्बर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे