भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए चिकित्सा विभाग एवं न्यू इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी में एमओयू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 7:54 PM (IST)

जयपुर। स्वास्थ्य भवन में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं न्यू इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी के बीच बुधवार को दो वर्षों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता की उपस्थिति में स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेन्सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जैन एवं न्यू इंडिया एश्योरेन्स कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय उप्पल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। योजना में 311 नए उपचार पैकेज जोड़े गए हैं।

जैन ने बताया कि इस एमओयू के अनुसार प्रति परिवार प्रतिवर्ष 1263 रुपए की राशि के प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में इस समय लगभग एक करोड़ परिवार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अनुसार इस योजना पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रीमियम के रूप में 1263 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। करारोपण सहित यह राशि लगभग 1500 करोड़ रुपए की होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएचएए ने बताया कि प्रदेश में 13 दिसम्बर, 2015 से संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लगभग 974 करोड़ से अधिक रुपए की राशि के 17 लाख 73 हजार क्लेम एनलिस्ट कर 16 लाख मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रदेश के लगभग एक करोड़ परिवारों को इनडोर उपचार के दौरान 30 हजार से 3 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों की एंजियोप्लास्टी, हार्ट बाईपास, हार्ट सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी भी की जा रही है। यह कैशलेस उपचार की सुविधा 501 राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं सूचीबद्ध 778 निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएसबीवाई डॉ. भारती दीक्षित, स्टेट नोडल अधिकारी एम.पी. जैन एवं सलाहकार प्रियंका कपूर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे