डॉक्टरों को दो टूक, हड़ताली डॉक्टरों पर होगी सख्त कार्रवाई, अब तक 33 को चार्जशीट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 5:19 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अब हड़ताल करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि अब तक हड़ताल करने वाले 33 डॉक्टरों की चार्जशीट दी जा चुकी है।

चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार ने सेवारत चिकित्सा संघ के साथ 5, 7, 9 और 11 नवंबर को लगातार बैठक करके उनकी सभी मांगों पर सहमति बना ली थी, लेकिन अब भी डॉक्टर अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए हड़ताल पर जाते है, तो प्रदेश के मरीजों को उनके भरोसे नहीं छोड़ा जाएगा और हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला डॉक्टर से बदसलूकी के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले में चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता मामले की जांच करेगी और दोषी पाये जाने पर अफसर के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे