पहले स्थान पर आए श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 5:17 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका ने राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी कर सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट ड्रा करा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा भारत की राह में रोड़ा बनकर श्रीलंका के तारणहार साबित हुए। धनंजय 219 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाकर मांसपेशियों में खिंचाव आने से रिटायर्ड हर्ट हो गए।

धनंजय भारतीय धरती पर किसी टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। वे इस मामले में ओवरऑल चौथे स्थान पर हैं। 26 वर्षीय धनंजय के 11 टेस्ट में 42.30 के औसत से 846, 17 वनडे में 335 और 7 टी20 मैच में 167 रन हैं। वे ऑफ स्पिनर के रूप में इन तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 11 विकेट भी झटक चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिलीप वेंगसरकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 4 दिसंबर 1979
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 146 रन, 370 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

सचिन तेंदुलकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 28 जनवरी 1999
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 136 रन, 273 गेंद, 18 चौके
नतीजा : पाकिस्तान 12 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

विजय हजारे (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 4 फरवरी 1949
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 122 रन, 14 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

विव रिचड्र्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 25 नवंबर 1987
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 109 रन, 111 गेंद, 13 चौके
नतीजा : वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

यूनुस खान (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 2007
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 107 रन, 182 गेंद, 14 चौके
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....