दीया मिर्जा ने कहा, बचपन की सबसे खूबसूरत चीज यह होती है कि...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 4:56 PM (IST)

मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा को उम्मीद है कि बच्चे अपने बचपन की ‘बेफिक्री’ बरकरार रख पाएं। दीया आगामी मुंबई जूनियरथन और स्क्रैपी न्यूज स्टेशन जैसे कार्यक्रमों को देखकर बहुत खुश हैं, जो बच्चों के जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करते हैं।

अभिनेत्री और निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘बचपन की सबसे खूबसूरत चीज यह होती है कि इस समय आप बेफिक्र होते हैं। बच्चे किसी प्रकार के डर और मुसीबतों से मुक्त होते हैं। दुर्भाग्यवश, आज के बच्चे बेफिक्री के लिए जूझ रहे हैं और मेरा दिल यह देखकर बेहद दुखी होता है।’’

स्क्रैपी न्यूज टीम से प्रभावित अभिनेत्री ने कहा, ‘‘एक पर्यावरणविद् और संरक्षणवादी के रूप में, मुझे गर्व है कि स्क्रैपी न्यूज व्यस्कों को सामाजिक मुद्दों की जानकारी दे रहा है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दीया ने बताया कि वह जूनियरथन के बारे में सुनकर उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा खुशी होती, अगर इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ वातावरण में होता।

जूनियरथन मुंबई में आयोजित की जाने वाली बच्चों की मैराथन है। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो उन्हें शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है।

यह कार्यक्रम 10 दिसंबर को बांद्रा कुर्ला परिसर में आयोजित किया जाएगा।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - इस मामले में इन 9 अभिनेत्रियों से आगे हैं बॉलीवुड की बेगम जान