सातवें वेतन आयोग की मांग पर राजस्थान शिक्षक संघ का कलेक्ट्रेट पर धरना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 4:09 PM (IST)

कोटा। सातवें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2016 से लागू करने की मांग पर राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले कोटा में शिक्षक संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान शिक्षक संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई।

राजस्थान शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के बराबर वेतन देने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और अक्टूबर 2017 से सातवें वेतनमान को देने की घोषणा कर दी। जब इसका विरोध किया तो सरकार ने आश्वासन देकर 1 जनवरी 2017 से देने की घोषणा कर दी, जबकि केन्द्र सरकार 1 जनवरी 2016 से केन्द्र के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दे रही है। वहीं शिक्षक संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए