डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 3:59 PM (IST)

बारां। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद बारां की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को अम्बेडकर सर्किल बारां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

परिषद के कोषाध्यक्ष मदनलाल जाजोरिया ने बताया कि बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी हुई। इसमें अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल खेड़ली व सरंक्षक चतुर्भुज मेघ ने गोष्ठी में कहा कि डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर देशभर में श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं और विभिन्न प्रकार की विचार गोष्ठियां होती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि ‘मेरे बाद मेरे लोगों को यह अवश्य बताना कि जो कुछ मैंने उनके लिए किया है यह जीवन में अत्यधिक कठिनाइयां और बाधाओं को सहन करके किया है। मुझे अपने विरोधियों के साथ कठिन संघर्ष करने पड़े हैं। बड़ी कठिनाई के बाद में यह काफिला, जहां यह आज है ला पाया हूं। चाहे रास्ते में कुछ भी कठिनाइयां आएं, फिर भी यह काफिला आगे चलता रहना चाहिए’।

इस अवसर पर संध्या मेघवाल व अंबेडकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद कोटड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त वेलफेयर महासंघ के जिलाध्यक्ष गंगाधर निर्मल, परिषद के शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक बद्रीप्रसाद मेघवाल, बृजेश वर्मा, डॉ. सतीश लहरी, हेमराज बैरवा अध्यापक, रणवीर राजोरिया अध्यापक, महेश जयंत आदि उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे