यात्रीगण ध्यान दें...प्रयाग जंक्शन से चलने वाली 8 गाड़ियां निरस्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 3:05 PM (IST)

इलाहाबाद। ठंड की शुरुआत के साथ ही ट्रेन का सफर अब मुश्किल भरा होगा। खराब मौसम के चलते रेलवे लगातार गाड़ियों को निरस्त कर रहा है। इसी क्रम में प्रयाग जंक्शन से चलने वाली 11 में से 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

प्रयाग जंक्शन से कानपुर, लखनऊ, जौनपुर, चंडीगढ़, बरेली, फ़ैज़ाबाद और गाजीपुर के लिये 11 ट्रेनें चलती थी। लेकिन 8 ट्रेनों के निरस्त हो जाने के कारण अब इन स्थानों का सफर मुश्किल भरा होगा। अब यात्रियों को प्रयाग जंक्शन से सिर्फ तीन ट्रेन ही सफर के लिये मिल सकेंगी। जिनमे एक लखनऊ, दूसरी कानपुर व तीसरी ट्रेन फैजाबाद जायेगी।

ये 8 ट्रेनें हुई निरस्त

1 - ट्रेन नंबर 54377 प्रयाग बरेली पैसेंजर
2 - गाड़ी नंबर 54371 प्रयाग फैजाबाद पैसेंजर
3 - गाड़ी नंबर 54375 प्रयाग जौनपुर पैसेंजर
4 - गाड़ी नंबर 14217 प्रयाग चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस
5 - गाड़ी नंबर 54253 प्रयाग लखनऊ पैसेंजर
6- गाड़ी नंबर 54101 प्रयाग कानपुर पैसेंजर
7- गाड़ी नंबर 75115 प्रयाग ग़ाज़ीपुर पैसेंजर
8 - गाड़ी नंबर 14307 प्रयाग बरेली पैसेंजर

क्या कह रहे अधिकारी
मामले में लखनऊ उत्तर रेलवे के डीआरएम सतीश कुमार का कहना है कि कोहरे और खराब मौसम में मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां विलंब ना हो इसके लिए पैसेंजर व कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों को निरस्त किया गया है। जिन मार्गों पर गाड़ियों की संख्या कम हो गई है उस पर चलने वाली गाड़ियों का ठहराव बढ़ाया जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे