आठ मजरे-ढाणी नवीन राजस्व ग्राम घोषित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 1:52 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राजसमन्द, बाड़मेर, जोधपुर तथा झुंझुनूं जिले में आठ मजरे-ढाणियों को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किए हैं।

अधिसूचना के अनुसार राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील में कुंठवा मूल राजस्व ग्राम से एक पनिया का गुड़ा, बाड़मेर जिले की तहसील पचपदरा के मूल राजस्व ग्राम बगनावास से खेड़ा व खारड़ी से आसुनगर, रामसर तहसील के मूल राजस्व ग्राम निहालाणियों का टोबा व मांनाणियों की बस्ती से अर्जुन केशरानी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है।

इसी प्रकार जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के मूल राजस्व गांव खिरजा खास से शहीद प्रभूसिंह नगर तथा फलोदी तहसील के मूल राजस्व ग्राम बैंगटी कलां से शिवदान सिंह नगर तथा झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी तहसील के मूल राजस्व ग्राम बजावा से मूण्ड़ों की ढ़ाणी व बास बजावा को नवीन राजस्व गांव घोषित किया है।

अधिसूचना के अनुसार मूल राजस्व ग्रामों तथा नवीन राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर, नक्शे तथा अभिलेखों के परिशोधन के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे