थिसारा परेरा की कप्तानी में ये टीम देगी भारत को वनडे में चुनौती

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली। फिलहाल भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा था, जबकि नागपुर में आयोजित दूसरे टेस्ट में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की।

अब दोनों देशों के बीच 10 दिसंबर से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए 16 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम घोषित कर दी गई है, जिसकी कमान ऑलराउंडर थिसारा परेरा के हाथों में है। टेस्ट में कप्तानी कर रहे दिनेश चांडीमल को इसमें जगह नहीं मिली।

हालांकि उन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार शतक उड़ाया। खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद टीम घोषित की गई। शुरू में टीम को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी और नौ खिलाडिय़ों को भारत रवाना होने से रोक दिया गया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीम बुधवार को भारत पहुंच जाएगी। इस साल 21 में से सिर्फ चार वनडे जीत सकी श्रीलंकाई टीम में ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका की वापसी हुई है। पहला वनडे धर्मशाला, दूसरा 13 को मोहाली और तीसरा 17 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा।

टीम : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणातिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, चतुरंगा डि सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डिसिल्वा, दुशमंत चमीरा, सचित पातिराना, कुशल परेरा।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद