कुछ महीनों में शुरू कर देंगे राम मंदिर निर्माण का काम : स्वामी चिन्मयानंद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 दिसम्बर 2017, 11:29 AM (IST)

राजीव शर्मा
शाहजहांपुर।
अयोध्या में हम कुछ ही महीनों में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू कर देंगे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में आज से नियमित सुनवाई शुरू हो चुकी है और फैसला भी राम मंदिर के पक्ष में ही आएगा तथा पूरे देश में कहीं भी बाबर के नाम से मस्जिद नहीं बननी चाहिए।

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री एवं राम जन्मभूमि न्यास कोर कमेटी के सदस्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने आज खास खबर डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि राम मंदिर देश का सबसे संवेदनशील मामला है और यह विवाद 1885 से चल रहा है तथा 1528 में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की कोशिश की गई थी। इसके बाद भी मुसलमानों ने वहां पर नमाज़ पढ़ना उचित नहीं समझा, क्योंकि भूमि को मुस्लिम बादशाह ने खरीदा नहीं था और ना ही उसके पास कोई भी मालिकाना हक है, इसलिए यह विवादित हो गई।

उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर को तोड़कर भी मस्जिद बना दी गई थी। उस समय तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के हस्तक्षेप के बाद मंदिर की पुनः वापसी हो गई। तब लोगों को आशा थी कि राम मंदिर की भी वापसी हो जाएगी, परंतु 2 वर्ष के बाद 22 दिसंबर 1949 की रात को राम लला के प्रकरण पर केंद्र की नेहरू सरकार तथा प्रदेश की पंत सरकार ने मूर्तियों को न हटाने तथा हिंदुओं को पूजा के लिए अनुमति दे दी थी।

सरस्वती ने कहा कि राजीव गांधी ने भी 1 वर्ष का समय मांगा था। उन्होंने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा उलझता ही चला गया और इसमें मुख्य अड़चन राजनीतिक महत्वकांक्षा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सीधे निस्तारित करने की अपील की, जिसके परीक्षेप में न्यायमूर्ति केहर ने दोनों पक्षों को अवसर देते हुए कहा कि आप लोग समझौता कर सकते हैं। ऐसे में न्यायलय भी आपकी मदद करेगा जिसमें दूसरा पक्ष तैयार नहीं हुआ इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में आज से नियमित सुनवाई शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्णय आएगा और आने वाले कुछ ही महीनों में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करेंगे तथा मंदिर का निर्माण उस मॉडल में होगा जो हमने कोर्ट में सम्मिलित किया है।

चिन्मयानंद ने कहा कि आने वाले 2019 के चुनाव में क्या वह जीवन में अब कभी भी कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे, यह उन्होंने संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम पर आरोप लगाने वाले पहले अपने पदों से इस्तीफा दें फिर दोबारा बैलेट से चुनाव कराने, उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक जनहित के लिए की जाती है जनेऊ के लिए नहीं।

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला