राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन 7 दिसंबर को दिल्ली में

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 10:05 PM (IST)

नई दिल्ली | राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन सात दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज कुमार सिंह करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से संबंधित चल रही विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों और विषयों पर कार्यान्यवन की समीक्षा करना है। इसके साथ ही सम्मेलन में ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा।

बयान के अनुसार, सम्मेलन में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मंत्री, सचिव तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण योजनाओं पर नवीनतम प्रगति की समीक्षा और विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

सम्मेलन का समापन सत्र राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की टिप्पणी और सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों द्वारा सम्मेलन प्रस्ताव स्वीकार करने के साथ होगा।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे