मिशन निदेशक एनएचएम ने की कुशल मंगल कार्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 6:55 PM (IST)

जयपुर। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धौलपुर, करौली, बूंदी एवं उदयपुर जिले में कुशल मंगल कार्यक्रम गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, जिला आशा समन्वयक, बीसीएमओ, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी, आशा सुपरवाइजर, एलएचवी एवं एएनएम मौजूद थी।

जैन ने कहा कि प्रदेश में करीब 38 हजार गर्भवती महिलाओं को सी-सेक्शन एवं अन्य प्रसूति जटिलताओं के प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ सेवाओं की आवश्यकता होती है। कुशल मंगल कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में जटिलता का समय पर चिन्हीकरण, लाइन लिस्टिंग, समय पर रैफरल, ट्रेकिंग एवं फॉलोअप कर उपयुक्त चिकित्सा संस्थान पर प्रसव सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निदेशक आरसीएच डॉ. एसएम मित्तल, परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ. तरुण चौधरी, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डॉ. रोमेल सिंह, परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डॉ. ओपी कुल्हरी, परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. एसके गर्ग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे