बूंदी अदालत में पेशी पर लाए कैदी पर फायरिंग, 12 से ज्यादा किए फायर, कैदी घायल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 6:16 PM (IST)

बूंदी/दबलाना। हरियाणा से पेशी पर लाए कैदी पर बाइक सवार युवकों ने भरी अदालत में फायर कर दिया। अदालत में पुलिस सुरक्षा के बीच कैदी पर हुए हमले से चारों ओर हड़कंप मच गया। दिन-दहाड़े पुलिस के सामने गोलियां चलाकर आरोपी फरार हो गए। कैदी राकेश कुमार को हरियाणा से बूंदी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। पेशी पर ले जाते समय हुई फायरिंग में कैदी राकेश कुमार घायल हो गया है। राकेश कुमार को जिला अस्पताल में कराया भर्ती करवाया गया, वहां हालत गम्भीर होने पर कोटा रेफर कर दिया गया। राकेश के दो गोलियां कंधे और पैर में लगी हैं। फायर करने वाले युवकों की तलाश में बूंदी पुलिस ने नाकाबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी आदर्श सिद्धू ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस को मौके से गोली के कुछ खोल व गाड़ी के कागजाद बरामद हुए हैं। पुलिस इनके आधार पर आरोपियों को तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि राकेश जमीन व अपहरण के मामले से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश और गैंगवार से जुड़ा लग रहा है। हमलावर दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके से गोलियां चलाकर पैदल चलते हुए रोड तक आए और पहले से वहां खडे बाइक सवारों के साथ फरार हो गए। इस घटनाक्रम ने बूंदी में लोगोँ की सुरक्षा के प्रति पुलिस की मुस्तैदी और कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।

यह था मामला




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर, 2015 को फरियादी सुभाष पिता नेकीराम जाति रोड मराठा निवासी बड़गांव ने दबलाना थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि कुलदीप सिंह पिता अमरसिंह जाति रोड मराठा निवासी मुरकी थाना पीलू खेड़ा पानीपत हरियाणा व अन्य लोगा फरियादी के घर आए और जमीन खरीदने की बात की। बाद में फरियादी का भाई रणवीर सिंह इन लोगों को जमीन दिखाने गया तो ये लोग फरियादी के भाई रणवीर का अपहरण कर ले गए।


ये भी पढ़ें - इसलिए यहां महिलाएं आपस में ही कर रही हैं शादियां!

पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर नौ लोगों के विरुद्ध धारा 365, 34 आईपीसी में मामला दर्ज कर आठ लोगों को तो पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। आज हुई फायरिंग में घायल हुए कैदी राकेश उर्फ पप्पू उर्फ राधेश्याम पिता बलराम जाति जाट निवासी शिवाह थाना चान्दनी बाग पानीपत हरियाणा को 4 अक्टूबर, 2017 को दबलाना पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार किया था। ज्ञातव्य रहे कि बाद में अपने निजी कार्य से हरियाणा गए फरियादी सुभाष पिता नेकीराम की हरियाणा में सरेआम हत्या कर दी गई थी।


ये भी पढ़ें - खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं