रंग बिरंगी गुलदाउदी को लेकर पिंकसिटीवासियों में उत्साह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 6:10 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की नर्सरी में गुलदाउदी को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। गुलदाउदी प्रदर्शनी को लेकर राजधानी की जनता बेसब्री से इंतजार कर ही है। 1986 से लगातार लगाई जा रही गुलदाउदी प्रदर्शनी की शुरूआत कल यानि 6 दिसंबर से होगी जो कि 8 दिसंबर तक चलेगी। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।

राजस्थान विश्वविद्यालय की नर्सरी में इस बार करीब 3700 गमले गुलदाउदी के लगाए गए हैं। खास बात ये है कि इस बार नर्सरी में 8 गु्रप के 75 वैरायटी के गुलदाउदी के रंग बिरंगे मनमोहक फूल देखने को मिलेंगे। नर्सरी में ही तैयार की गई गुलदाउदी में इनक्वर्ड, रिफलेक्स, स्पाइडर, पोम पोम, बटन, गोल्डन, कोरियन सिंगल और डबल किस्म है जोकि लोगों को खासा अपनी ओर आकर्षित करेंगे। हालांकि इस बार देर से सर्दी की शुरूआत होने और कम होने के चलते गुलदाउदी के पौधों की हाइट ज्यादा नहीं बढ़ पाई है, जिसके चलते सभी के फूल एक साथ ना खिलकर धीरे-धीरे खिल रहे हैं।

दो दिन प्रदर्शनी लगने बाद तीसरे दिन गुलदाउदी की ब्रिकी की जाएगी। इसके लिए इस बार गुलदाउदी के एक पौधे की कीमत 100 रुपए रखी गई है। पिछले वर्ष तक इस प्रदर्शनी में मिलने वाली एक गुलदाउदी के पौधे की दर 80 रुपए तय थी। बताया जा रहा हैकि विश्वविद्यालय को गुलदाउदी से साढ़े तीन लाख रुपए की आय होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे